पहली घटना एनएच 31 पर न्यू जाफर नगर ढाले के समीप हुई
दूसरी घटना एनएच 31 पर सनहा ढाला व बखडा पेट्रोल पंप के बीच हुई
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और चार घायल हो गये. घायलों में एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है. सभी घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय भेज दिया गया. शुक्रवार को अहले सुबह एनएच 31 पर न्यू जाफर नगर ढाला के समीप तीन ट्रकों की भिडंत में छड़ लदे ट्रक के चालक महेशखूंट निवासी उदय चौरसिया और उप चालक बबलू यादव की तत्क्षण ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दलबल के सहयोग से ट्रक में फंसे दोनों शवों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एनएच किनारे एक खाली टैंकलॉरी खड़ी थी तभी तेज गति से पीछे से आ रही एक खाली ट्रक ने उसमें धक्का मार दिया.
दुर्घटना के बाद गश्ती दल की पुलिस वहां पहुंची ही थी कि अचानक छड़ लदी एक अन्य ट्रक ने पूर्व से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक और खलासी की मौत हो गयी. जबकि खांड़ दियारा निवासी होमगार्ड का जवान गौतम कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल जवान की हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के चंद घंटे बाद ही एनएच 31 पर सनहा ढाला और बखडा पेट्रोल पंप के बीच सुनसान जगह पर स्कॉर्पियो और पिकअप की भिड़ंत में पिकअप पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि स्कॉर्पियो का चालक भागने में सफल रहा. घायलों की पहचान अझौर निवासी 35 वर्षीय सुल्तान पासवान, रामदीरी निवासी 22 वर्षीय हरेराम साह और रामदीरी महावीर टोला निवासी 50 वर्षीय दशरथ साह के रूप में की गयी है. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पिकअप वैन क्रॉकरी का सामान लेकर रामदीरी से चौकी गांव जा रहा था. रास्ते में स्कार्पियो गाड़ी से टक्कर हो गयी.
