नावकोठी : समसा मुखिया हेमा मौर्य पर दूसरी बार बदमाशों ने जान मारने की नीयत से गोलीबारी की. हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पाकर नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना गुरुवार देर शाम की है. इस घटना की प्राथमिकी नावकोठी थाने में मुखिया हेमा मौर्य ने दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि अपने घर पर ग्रामीण महिला के साथ पंचायत का कार्य निबटा रही थी.
उसी समय समसा निवासी बमबम महतो उर्फ रामप्रवेश महतो पिता स्व होरिल महतो, उसके पुत्र रंजीत महतो, भुल्ला उर्फ नीरज, द्वारिका महतो के पुत्र खिरपत उर्फ अनिल महतो, करैईटांड़ निवासी स्व सीरो साह के पुत्र सरोज साह आदि सभी हथियार से लैस होकर घर पर जान मारने की नीयत से आये और अचानक गोली बारी करने लगे. मुखिया ने बताया कि घर में घुस कर किसी प्रकार अपनी जान बचायी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी.
उन्होंने कहा कि मुखिया चुनाव में बमबम महतो की पत्नी अरुणा देवी भी मुखिया प्रत्याशी थीं और वह चुनाव हार गयी थी. इस चुनाव के बाद भी जान मारने की नीयत से भी गोलीबारी की. उस घटना में आग्नेयास्त्र के साथ एक बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में आया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.