गढ़हारा : पटना से सहरसा जाने वाली डाउन 18698 कोसी एक्सप्रेस में मंगलवार की देर शाम को छात्रों के दो गुटों बीच हुई मारपीट के दौरान घंटों अफरा-तफरी मची रही. इसी दौरान एक छात्र गुट के समर्थकों ने फोन पर मारपीट की सूचना दी. सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेल के बरौनी- बेगूसराय रेलखंड के रेलवे फाटक संख्या 60 के पास पहुंच समर्थकों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया.
इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे करीब आधे दर्जन रेल यात्रियों के घायल होने की सूचना है.उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे बेगूसराय निवासी गौरव भारद्वाज ,रतनपुर निवासी राजेश कुमार, शशि कुमार समेत अन्य कई यात्रियों ने बताया कि कोसी एक्सप्रेस पटना से खुलने के बाद ट्रेन में सवार छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गयी. और मारपीट होने लगी. छात्रों का एक गुट बरौनी उतरने की बात कह रहा था जबकि दूसरा गुट के खगडि़या व सहरसा की जाने वाला था .
ट्रेन मोकामा पहुंचते-पहुंचते विवाद और गहरा गया. मोकामा से गाड़ी खुलते ही दोनों गुटों में पुन: मारपीट शुरू हो गयी.सवार यात्रियों की पहल पर बीच-बचाव किया गया. इस घटना को लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलयात्रियों के बीच तनाव और भय व्याप्त था.दहशत व भय को लेकर रेल यात्री लिखित शिकायत बेगूसराय पहुंचने के बाद भी नहीं की गयी. इस दौरान उतरने वाले कुछ रेल यात्रियों ने घटना की जानकारी बेगूसराय रेल थानाध्यक्ष को दी.