24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी ट्रेन में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, कई घायल

गढ़हारा : पटना से सहरसा जाने वाली डाउन 18698 कोसी एक्सप्रेस में मंगलवार की देर शाम को छात्रों के दो गुटों बीच हुई मारपीट के दौरान घंटों अफरा-तफरी मची रही. इसी दौरान एक छात्र गुट के समर्थकों ने फोन पर मारपीट की सूचना दी. सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेल के बरौनी- बेगूसराय रेलखंड के […]

गढ़हारा : पटना से सहरसा जाने वाली डाउन 18698 कोसी एक्सप्रेस में मंगलवार की देर शाम को छात्रों के दो गुटों बीच हुई मारपीट के दौरान घंटों अफरा-तफरी मची रही. इसी दौरान एक छात्र गुट के समर्थकों ने फोन पर मारपीट की सूचना दी. सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेल के बरौनी- बेगूसराय रेलखंड के रेलवे फाटक संख्या 60 के पास पहुंच समर्थकों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया.

इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे करीब आधे दर्जन रेल यात्रियों के घायल होने की सूचना है.उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे बेगूसराय निवासी गौरव भारद्वाज ,रतनपुर निवासी राजेश कुमार, शशि कुमार समेत अन्य कई यात्रियों ने बताया कि कोसी एक्सप्रेस पटना से खुलने के बाद ट्रेन में सवार छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गयी. और मारपीट होने लगी. छात्रों का एक गुट बरौनी उतरने की बात कह रहा था जबकि दूसरा गुट के खगडि़या व सहरसा की जाने वाला था .

ट्रेन मोकामा पहुंचते-पहुंचते विवाद और गहरा गया. मोकामा से गाड़ी खुलते ही दोनों गुटों में पुन: मारपीट शुरू हो गयी.सवार यात्रियों की पहल पर बीच-बचाव किया गया. इस घटना को लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलयात्रियों के बीच तनाव और भय व्याप्त था.दहशत व भय को लेकर रेल यात्री लिखित शिकायत बेगूसराय पहुंचने के बाद भी नहीं की गयी. इस दौरान उतरने वाले कुछ रेल यात्रियों ने घटना की जानकारी बेगूसराय रेल थानाध्यक्ष को दी.

घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन बेगूसराय पहुंचने पर जीआरपी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर घायल यात्रियों से पूछताछ की. इस संबंध में बेगूसराय रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन पहुंचने पर उक्त रेल यात्रियों से थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. परंतु यात्रि अपने गंतव्य स्टेशन पर उतर कर ही जीआरपी में शिकायत दर्ज करवाने की बात कहकर चलते बने. खगडि़या रेल थाना अध्यक्ष ने भी बताया कि घायल यात्रियों से आग्रह के बावजूद मामला दर्ज दर्ज नहीं कराया. खगडि़या थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच व पूछताछ के दौरान ट्रेन में चुकती गांव निवासी एक युवक घायल अवस्था में मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें