35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगीचे में िमला युवक का शव

दुस्साहस. लाश पर िदख रहे थे जख्म के िनशान, पीटकर हत्या की आशंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव की पहचान कराने में जुटी है पुलिस बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह में उक्त युवक का शव […]

दुस्साहस. लाश पर िदख रहे थे जख्म के िनशान, पीटकर हत्या की आशंका

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव की पहचान कराने में जुटी है पुलिस
बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह में उक्त युवक का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु के पास हीरा लाल के बगीचे से पुलिस ने बरामद की. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि सुबह जब लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो लोगों की नजर शव पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. युवक की उम्र लगभग 20 साल बतायी जा रही है. शव होने की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह के आदेश पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. शव को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गये. लेकिन युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी.
पुलिस का मानना है कि बीती शाम में ही उसकी हत्या कहीं और कर दी गयी और शव को ठिकाने लगाने की नियत से यहां लाकर फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पीट-पीटकर युवक की हत्या हुई है. उक्त युवक के गले के पास निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा होगा कि कैसे व कब हत्या की गयी है. पुलिस शव की पहचान में कराने जुटी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा. उक्त युवक पैंट-शर्ट पहने हुए है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.
बेगूसराय : लाखो ओपी थाना क्षेत्र के लाखो पचपन टोला निवासी शत्रुघ्न सिंह के घर पर बुधवार की अहले सुबह बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. पीड़ित ने इस घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया है कि मेरे घर में 14 फरवरी 2017 को बदमाशों ने आग लगा दी थी. जिसका कांड संख्या 67/17 के तहत मामला दर्ज भी कराया था. कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है. 23 जनवरी 2018 को कोर्ट में गवाही थी. उसी दिन, दिन के साढ़े दस बजे चार व्यक्ति आये और कोर्ट में गवाही नहीं देने की धमकी दी. गवाही देने पर अंजाम बुरा होने की बात कह कर चलते बने. आज सुबह करीब तीन बजे घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. थाने में दिये गये आवेदन में लाल बाबू कुमार, निरंजन कुमार सहित चार लोगों को आरोपित किया है. लाखो ओपी प्रभारी बालमुकुंद ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें