बेगूसराय : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ डाकिया एवं चतुर्थ वर्ग बेगूसराय प्रमंडल का 28 वां द्विवार्षिक अधिवेशन आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित हुआ.अधिवेशन में संघ के अध्यक्ष पद के लिए डाकिया सुशील कुमार,उपाध्यक्ष पद के लिए डाकिया मंसूरचक हीरा चौधरी,एमटीएस गढ़पुरा नवल किशोर झा,डाकिया खगडि़या महेश प्रसाद यादव,विधा कुमार डाकिया मिर्जापुर बनद्वार को चुना गया. इस अवसर पर सचिव पद पर बेगूसराय डाकिया अजीत कुमार चुने गये.
सचिव पद पर डाकिया रितेंद्र मोहन सुह्वदनगर, प्रेम कुमार डाकिया महेशखुंट, डाकिया बीओआर अजहर अली चुने गये. इस अवसर पर जगदीश ठाकुर डाकिया बेगूसराय, मुन्नी लाल डाकिया खगड़िया,विजय पासवान,व उमेश राय सहित चार संगठन मंत्री बनाये गये. सम्मेलन के जरिये बेगूसराय डाकिया अवनीश कुमार झा को कोषाध्यक्ष,मुकेश कुमार को सह कोषाध्यक्ष तो वहीं डाकिया भगवान प्रसाद को अंकेक्षक के रूप में चुनाव किया गया.संपूर्ण चुनाव प्रकिया प्रांतीय सचिव कॉमरेड अशोक कुमार सिंह एवं प्रशासन की ओर से डाक निरीक्षक अमित कुमार के निगरानी में हुआ. इसके पूर्व खुले सत्र का उद्घाटन अशोक कुमार सिंह ने किया.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अधिकार के लिए संघ लगातार संघर्ष कर रहा है. सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लड़ाई छोटी हो या बड़ी हर लड़ाई संगठित ताकत से ही लड़ी है और जीत भी हासिल की है. हम नये संघ पदाधिकारियों के साथ एक बार फिर संकल्प दुहराते हैं कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हमारा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा.मौके पर सभा को बालेश्वर उपाध्याय,श्रीकांत राय,रामरंजन सिंह,अमरनाथ कुमार,विमल राय,मुरारी मोहन,राजनंदन चौधरी,श्यामनंदन ठाकुर अजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया.