बरौनी पीएचसी का सीएस ने किया निरीक्षण
Advertisement
निरीक्षण में गायब मिले बरौनी पीएचसी प्रभारी
बरौनी पीएचसी का सीएस ने किया निरीक्षण बरौनी (नगर) : गुरुवार की दोपहर जिला सिविल सर्जन डॉ हरि नारायण सिंह ने बरौनी प्रखंड स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण किया .निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ मणि भूषण शर्मा अनुपस्थित पाये गये.जब स्वास्थ्य प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज से सीएस ने पूछा तो उन्होंने बताया कि सुबह […]
बरौनी (नगर) : गुरुवार की दोपहर जिला सिविल सर्जन डॉ हरि नारायण सिंह ने बरौनी प्रखंड स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण किया .निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ मणि भूषण शर्मा अनुपस्थित पाये गये.जब स्वास्थ्य प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज से सीएस ने पूछा तो उन्होंने बताया कि सुबह चिकित्सा प्रभारी आये थे. अभी कहां हैं उन्हें नहीं पता. प्रभारी चिकित्सक की अनुपस्थिति से वरीय पदाधिकारी का निरीक्षण कार्य अधूरा रह गया. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्यप्रबंधक से अस्पताल में ड्युटी रोस्टर का पालन करने, स्वास्थ्यकर्मियों को कार्य के दौरान ड्रेस में रहने, डॉक्टर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा अस्पताल को साफ-सुथरा रखने की सख्त हिदायत दी.
उन्होंने प्रखंड अंतर्गत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरीक्षण करने के लिए उड़नदस्ता टीम के गठन और निरीक्षण के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी के अनुसार सभी विभागीय कर्मियों को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया तथा ड्यूटी से अनुपस्थित परिवार कल्याण कार्यकर्ता आभा कुमारी तथा प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शिवपूजन सहाय का नाम नोट कर अपने साथ ले गये. ऐसा माना जा रहा है ड्यूटी से अनुपस्थित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.वहीं निरीक्षण के दौरान डॉ जयंत ड्युटी पर मुस्तैद पाये गये. विदित हो कि प्रभारी चिकित्सक की अनुपस्थिति से अस्पताल की व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह,भाजपा के प्रखंड युवा अध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अस्पताल को खुद सर्जरी की जरूरत है. लंबे समय से अस्पताल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.पिछले दिनों हुई पंसस की बैठक में केशावे मुखिया गोपाल सिंह, पंसस कल्पना कुमारी, नवीन मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने खुल कर अस्पताल में दवा की कमी, डीजल घोटाला, अल्पाहार-भोजन घोटाला को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement