बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के प्रताड़पुर ढाला के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल एवं मालवाहक टेंपो में टक्कर हो जाने से बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठे एक युवक एवं मालवाहक टेंपो पर डंडारी जा रहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सूचना मिलते ही डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक सवार दोनों युवक को बलिया पीएचसी भेजा. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मंसूरचक निवासी शंकर चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है.
घायलों में राजकुमार चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा हल्दी बेचने डंडारी जा रहीं बरबीघी निवासी मो इशामुल की पत्नी जैनब खातून शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक एवं घायल के परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार डंडारी की ओर से बलिया एवं मालवाहक टेंपो बलिया से डंडारी की ओर तेज गति से जा रही थी. इसी बीच प्रताड़पुर ढाला के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गयी. उन्होंने बताया कि बाइक एवं टेंपो को कब्जे में ले लिया गया है. नीतीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एवं गंभीर रूप से घायल युवक चंदन कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नीतीश की मां बंटी देवी जैसे ही पीएचसी पहुंची कि बेहोश हो गयी. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए उन्हें भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे भी रेफर कर दिया. मौत की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.