बरौनी : जीआरपी बरौनी ने शनिवार को बरौनी टैक्सी स्टैंड परिसर में छापेमारी कर लगभग दस लाख रुपये की कुल 70 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है. लाखों रुपये की प्रतिबंधित गांजा के साथ पुलिस ने अथमलगोला पटना निवासी शातिर तस्कर उमाशंकर राय उर्फ उमेश राय को भी गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाने में गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि बरौनी जंकशन पर जीआरपी थाने में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट डॉ ललन कुमार की निगरानी में बरामद गांजा को सील किया गया. गांजा बरामदगी मामले में जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. डीएसपी ने बताया कि शातिर तस्कर किसी ट्रेन से अगरतला से प्रतिबंधित गांजा लेकर पटना जा रहे थे. इसी दौरान टैक्सी स्टैंड में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित गांजा के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बरौनी जंकशन पर जीआरपी की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गयी है. बरौनी जंकशन पर इसके पूर्व भी जीआरपी ने कई बार ट्रेनों में छापेमारी कर लाखों रुपये की प्रतिबंधित गांजा बरामद की है.