एसडीओ ने लिया बाबा हरिगिरिधाम का जायजा
Advertisement
कांवरिया पथों पर लाइट की व्यवस्था
एसडीओ ने लिया बाबा हरिगिरिधाम का जायजा कांवरियों की सुविधाओं को लेकर दिये आवश्यक निर्देश गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा हरिगिरी धाम परिसर में श्रावण मेला 2017 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी बखरी सुधीर कुमार एवं मेलाधिकारी सह अंचलाधिकारी गढ़पुरा राजीव […]
कांवरियों की सुविधाओं को लेकर दिये आवश्यक निर्देश
गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा हरिगिरी धाम परिसर में श्रावण मेला 2017 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी बखरी सुधीर कुमार एवं मेलाधिकारी सह अंचलाधिकारी गढ़पुरा राजीव कुमार ने धाम विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर स्थल का मुआयना किया . इस दौरान आवश्यक निर्देश भी दिये गये. मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडलाधिकारी ने धाम परिसर के वस्तु स्थिति का जायजा लिया और आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. जिस दौरान कांवरिया पथों पर प्रकाश की व्यवस्था,
ध्वनि विस्तारक यंत्र,पेयजल, शौचालय समेत जगह-जगह पर बनाये जाने वाले विश्रामालयों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया .साथ ही धाम परिसर में छोटे छोटे फुटकर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर कांवरिया पथों पर सजायी जाने वाली दुकानों को अविलंब हटाये जाने,धाम परिसर स्थित शिवगंगा की जल्द से जल्द सफाई करा पानी भरवाया जाने समेत अन्य कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया. पवित्र गंगा घाट सिमरिया से धाम स्थल तक आने वाले अनुमंडल क्षेत्र के अलावा पड़ने वाले पथों पर भी समुचित सुविधा मुहैया कराये जाने का भरोसा लोगों को दिलाया. मौके पर धाम विकास समिति अध्यक्ष सुभाष यादव, सचिव लक्ष्मीकांत मिश्र ,पंचायत समिति सदस्य शिवनारायण झा, संजय कुमार झा, अजीत कुमार, दिलीप ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement