बेगूसराय : इंटर के आठ लाख छात्रों को सरकार के द्वारा जान-बूझकर फेल करने, पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज करने एवं शिक्षा में भ्रष्टाचार एवं चौपट शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा जीडी कॉलेज में प्रदर्शन किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस कॉलेज कैंपस में घुमाते हुए विभिन्न चौक से होते हुए हरहर महादेव चौक पहुंचा, जहां सीएम का पुतला दहन किया गया.
साथ ही कुछ समय के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष रामप्रकाश कुमार एवं कॉलेज मंत्री अंकुर गौतम ने किया. इस अवसर पर छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं जिला संयोजक अरुण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार की शिक्षा का पूरे बिहार में अरथी निकाल दिया है. पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. शिक्षा में सुधार को लेकर सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. अयोग्य शिक्षकों से कॉपी जांच करा कर आठ लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है.
जब इसका विरोध किया गया तो सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए छात्रों पर लाठीचार्ज करवाती है. छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. सरकार की तानाशाही रवैये को सहन नहीं किया जायेगा. छात्र विरोधी शिक्षा मंत्री को मंत्री परिषद से हटाने की मांग करती है. नहीं तो पूरे बिहार में छात्रों का एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा.
सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू यादव भी छात्र नेता रह चुके हैं. लेकिन फिर भी छात्रों का दमन करना चाहते हैं.जिसे सहन नहीं किया जायेगा. इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी घनश्याम देव एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इंटर टॉपर घोटाला पिछले बार भी हुआ था.
