7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की गूंज से दहला बेगूसराय, युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर

इस फायरिंग में युवक घायल हो गया. युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बेगूसराय. बेगूसराय शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके महिला कॉलेज के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में युवक घायल हो गया. युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासदेवपुर कोरिया निवासी पकौड़ी सिंह का पुत्र बमबम कुमार अपने साले राकेश कुमार के साथ शादी का सामान लेने बेगूसराय बाजार आया था. महिला कॉलेज के नजदीक पहुंचते ही कुछ बाइक सवार अपराधियों ने बमबम कुमार पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग से पूरे बाजार इलाके में अफरा तफरी मच गयी.

फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घायल बम बम को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में बमबम कुमार को पांच गोली लगी है.

पुलिस नाकाबंदी कर दी है, हालांकि बदमाशों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें