पुलिस अंचल इंस्पेक्टर ने शंभुगंज थाना का किया औचक निरीक्षण
शंभुगंज. शंभुगंज थाने का पुलिस अंचल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष मन्टू कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अनि सुभाष मिश्रा समेत थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस अंचल इंस्पेक्टर ने कई पंजियों की जांच की और थाना के पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. खासकर लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. पुलिस अंचल इंस्पेक्टर ने इस क्रम में कई गांव का भ्रमण कर कांड का भी पर्यवेक्षण किया. साथ ही अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पर्यवेक्षण कर थाना पहुंचने के बाद पुलिस अंचल इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी को लंबित कांडों का निष्पादन में तेजी लाने, वारंटियों और नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी में तेजी लाने, रात्रि में रोको टोको अभियान चलाने, थाना क्षेत्र के बैंकों के समीप संदिग्ध व चोर उचक्कों पर नजर रखने, वाहन जांच अभियान चलाने, शराबियों और शराब विक्रेताओं पर पैनी नजर रखने, बालू के अवैध खनन पर नजर रखने और बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पुलिस अंचल इंस्पेक्टर ने स्पष्ट कहा कि कांड के निष्पादन में पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

