जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र के असनबोनी गांव में ग्रामीणों को खिलौना के पिस्तोल से डराने व धमकी देने की आरोप में बंधुआकुरवा थाना क्षेत्र के त्रिलोकी यादव के पुत्र शंभू कुमार यादव को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के असनबोनी गांव में कुछ ग्रामीणों को शंभू कुमार यादव द्वारा प्लास्टिक के पिस्तौल से डराने व धमकी देने का काम किया जा रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भाग रहे युवक को इंदौडीह गांव के पास धर दबोचा गया. जयपुर थाना में 01/25 धारा 128 बीएनएसएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

