13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सहित बेटा-बेटी को मारपीट कर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव में सोमवार को मामूली विवाद में महिला व उनके बेटा व बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव में सोमवार को मामूली विवाद में महिला व उनके बेटा व बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में महिला अपने बच्चों के साथ थाना पहुंच गयी. पुलिस ने तीनों जख्मियों को पहले इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर भेज दिया. जहां चिकित्सक ने उक्त गांव निवासी विनय दास की पत्नी विचार देवी व उनका पुत्र कुंदन कुमार व पुत्री खुशी कुमारी का इलाज किया. जिसके बाद जख्मी महिला ने गांव के कन्हैया राय, मुसको खुमारी, चंदन राय व बबीता देवी के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया है. जख्मी महिला ने बताया कि उनका पुत्र साइकिल से घर वापस आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में उक्त आरोपी के घर के समीप वह अचानक सड़क पर गिर गया. इतने में ही उक्त लोगों के द्वारा पुत्र को गाली गलौज करते हुए लाठी व डंडा से मारपीट करने लगा. बीच बचान करने गयी मां व बेटी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया है कि मामले का आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel