कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत सलैया गांव में रविवार की देर रात्रि घर में सोई महिला को विषैले सांप ने काट लिया. उक्त महिला को परिजनों ने गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व सीएचओ गणपत लाल ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सलैया गांव निवासी अनिल हैंब्रम की 24वर्षीया पत्नी अनिता मुर्मू अपने घर में सोई थी. तभी विषैले सांप ने दाहिने हाथ की अंगुली में काट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

