18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू कलह में ससुराल वालों की पिटाई से जख्मी महिला बांका रेफर

सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के बरगुनियां गांव में घरेलू कलह में ससुराल के सदस्यों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी.

कटोरिया(बांका).सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के बरगुनियां गांव में घरेलू कलह में ससुराल के सदस्यों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. मारपीट में जख्मी अफसाना खातून (34वर्ष) को मायके के सदस्यों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़िता अफसाना खातून ने बताया कि उसकी शादी करीब बारह वर्ष पहले हुई है. उसे तीन पुत्री भी है. इधर घरेलू कलह में ससुराल के सदस्य हमेशा मारपीट करते रहते हैं. गुरूवार की रात्रि भी पति दाउद अंसारी, सास जहीरन खातून, ससुर इजमेल अंसारी, देवर जाबिर अंसारी, आबिद अंसारी व गोतनी साजमां खातून ने मिलकर मारपीट की. पीड़िता ने सुईया थाना की पुलिस से मामले की जांच व उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.

अपहृत तीन लड़की को पुलिस ने किया बरामद

बेलहर. थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग मामले में अपहृत तीन लड़की को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया है. जिसमें थाना कांड संख्या 435/23 नकटी गांव से अपहृत लड़की को पुलिस ने बल्लवगढ़ फरीदाबाद हरियाणा से बरामद किया है. उसके साथ अपहरण कांड के अभियुक्त लालटस दास को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाना कांड संख्या 23/24 विश्वकर्मा धौरी गांव से अपहृत लड़की को तथा कांड संख्या 131/24 में असौता गांव से अपहृत लड़की को पुलिस ने बांका कोर्ट परिषद से बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि सभी अपहृत बरामद लड़की को न्यायालय में 164 बयान के लिए आज प्रस्तुत की जायेगी. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel