कटोरिया. प्रखंड की दामोदरा पंचायत अंतर्गत आरपत्थर-चिरैया मोड़ मार्ग पर बुढ़ीघाट गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित टोटो के धक्का से एक आदिवासी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बुढ़ीघाट गांव निवासी स्व जनार्दन टुडु की 63 वर्षीया पत्नी महाफूल किस्कू को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ मुकेश कुमार व डाॅ नितेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. परिजनों ने बताया कि महाफूल किस्कू शौच से अपने घर लौट रही थी, तभी टोटो चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसे धक्का मारकर भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

