गांव के ही दो लोगों के विरूद्ध थाना में दर्ज करायी रिपोर्ट कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत धनौछी गांव में शराब के नशे में धुत व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज करने का विरोध करने पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. मारपीट में धनौछी गांव निवासी प्रदीप दास की जख्मी पत्नी दुखनी देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल टीम द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में जख्मी महिला ने गांव के ही विमल दास व बासुदेव दास के विरूद्ध आनंदपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए मामले की जांच व उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

