कटोरिया. कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को दिन के करीब सवा तीन बजे से रूक-रूककर हुई रिमझिम बारिश से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश के दौरान मेघ गर्जन भी हुआ. रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. गुरूवार को दोपहर बाद से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. फिर सवा तीन बजे से शाम चार बजे तक रूक-रूककर रिमझिम बारिश हुई. इस दौरान चौक-चौराहों व सडक पर आवागमन प्रभावित रही. कटोरिया के अलावा कठौन, राधानगर, करझौंसा, जयपुर, जमदाहा, चांदन, सुईया, तेतरिया, लालपुर, भैरोगंज आदि इलाकों में भी रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है