जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य ने किया सघन दौरा कटोरिया. सुल्तानगंज से दर्दमारा बॉर्डर तक लगभग 700 करोड़ की लागत से फोर-लेन सड़क निर्माण को लेकर टेंडर हो चुका है. फिर चार घंटे में पटना पहुंचना आसान हो जाएगा. सुईया को प्रखंड व बेलहर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने को लेकर संघर्ष करेंगे. गंगा का पानी चांदन तक पहुंचेगा. उक्त बातें जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य औंकार यादव ने मंगलवार को बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांदन व सुईया क्षेत्र का सघन दौरा करने के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर क्षेत्र में एनडीए के घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने व डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बने. बांका जिला के सभी पांच विधानसभा सीट एनडीए की झोली में ही जाना तय है. जदयू नेता औंकार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से हर घर में खुशियों का दीप जल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए तोहफों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से कटोरिया तक नई रेल लाईन, बांका में मेडिकल कॉलेज, कटोरिया में डिग्री कॉलेज, करझौंसा में सीमेंट फैक्ट्री, मोथाबाड़ी में बीएमपी कैंप, कल्होड़िया में सिपाही प्रशिक्षण केंद्र जैसे ऐतिहासिक व महात्वाकांक्षी कार्य हुए हैं. इस मौके पर पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव, हरेकृष्ण पांडेय, अजय भारती, बालेश्वर दास, सोनेलाल किस्कू, पिंटू सिंह, फकरे आलम, अनिल मंडल, टीकूराम सोरेन, प्रधान सोरेन, जयप्रकाश यादव, रामरंजन बरनवाल, संतोष केशरी, पंकज गुप्ता, टुनटुन दास, सुबोध यादव, सुनील यादव, विनोद यादव, सिकंदर यादव, पुरुषोत्तम सिंह, भोला बरनवाल, प्रकाश सिंह, लूटन राय, अशोक बरनवाल, भूपाली यादव, संदीप कुमार, शिवम् कुमार, ढुल्लु बरनवाल, रवींद्र बरनवाल आदि मौजूद थे. सुईया बाजार में सुईया मंडल भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने औंकार यादव सहित अन्य नेताओं को लाल गमछा ओढाकर स्वागत किया. जदयू नेता औंकार यादव ने इनारावरण, कटोरिया व सुईया बाजार स्थित दुर्गा मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

