एक सरकारी चापाकल के भरोसे सौ घरों में चल रहा है काम कटोरिया. चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत के वार्ड नंबर चौदह के चिंहुटजोर गांव में पीएचइडी द्वारा निर्मित जलमीनार से पिछले एक महीना से वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप है. जिससे अल्पसंख्यक बाहुल एक सौ घरों के लोगों को इस भीषण गर्मी में गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. गांव में स्थित एक सरकारी चापाकल पर सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ जुटी रह रही है. इसी चापाकल के भरोसे लोग कठिनाई झेलते हुए पीने के साथ-साथ घर के दैनिक कार्यों को निपटाने को विवश हैं. पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद आलम ने कहा कि पीएइचडी के कनीय अभियंता कॉल ही रिसिव नहीं करते हैं. टॉल-फ्री नंबर पर शिकायत भी दर्ज करायी है. लेकिन समस्या का अब तक निदान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र समस्या का निदान कराने की मांग की है. मांग करने वालों में मो खुर्शीद आलम ,मो इश्तियाक, मो शाहीद, मो अब्बास, मो मुस्ताक, मो फकरूद्दीन, मो मोकिम, मो अजाम, मो सद्दीक आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

