धोरैया.
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए रविवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में सीएपीएफ और पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का मकसद असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना और आम लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा कायम करना है. फ्लैग मार्च कुर्मा, रब्बीडीह, बैजनाथपुर, करहरिया, चलना, सिंगारपुर, अहीरो आदि जगहों पर हुआ. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वह बिना किसी डर या दबाव के मतदान करें और शांति बनाए रखें. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान में सभी की भागीदारी जरूरी है. कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ में दिखा. पुलिस ने घुम-घुमकर लोगों के बीच निर्भिक मतदान का संदेश बिखेरा. उन्होंने कहा कि अगर वोट डालने में कोई धमकता है तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें. पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

