कटोरिया. देवासी पंचायत के करडा से भलवा जाने वाली पीसीसी सड़क के बीच में करीब 105 मीटर गड्ढायुक्त कच्ची सड़क छोड़ देने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार पर लापरवाही का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी सड़क के दोनों तरफ बीच में गड्ढेयुक्त कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. लेकिन विभागीय अधिकारी व ठेकेदार जनहित से जुड़ी इस समस्या के प्रति उदासीन हैं. जबकि कीचड़युक्त स्थिति के कारण लोगों का गाड़ी या बाइक से आना-जाना मुश्किल हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बीच में सड़क नहीं बनती है, तब तक दोनों तरफ सड़क निर्माण का भी विरोध किया जायेगा. इस मामले में विभागीय सहायक अभियंता मनोज प्रकाश ने बताया कि डीपीआर तैयार किया जा रहा था, बीच के इलाके को निजी बताकर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया. इसलिए दोनो छोर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. धरना में नारायण यादव, राजेश यादव, मुकेश यादव, विष्णु यादव, योगेन्द्र यादव, जलधर यादव, मिठन यादव, देवेन्द्र यादव, भोला यादव, प्रमोद यादव, पूरन यादव, राजेन्द्र यादव, जमुना यादव, जागेश्वर यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

