16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए डूमरहार गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

डूमरहार गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रांगा पंचायत के डूमरहार गांव के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए गांव में प्रवेश करने वाली कच्ची कीचड़ युक्त रोड के पास खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें श्याम सुंदर तांती, पेरू तांती, महेंद्र तांती, सिकंदर तांती, नागो तांती, कोलो तांती, वकील तांती, भीम तांती, विनोद यादव, चौरासी यादव, माधव यादव, सुनील पंडित, सीतो पंडित, करण सिंह, गोपाल पंडित, कैलाश पंडित, शंकर तांती, संजय मरांडी, मुन्ना तांती, राधे मराडी, मुसो टुडू, प्रदीप तांती, नूनका टुडू, गुरुदेव सोरेन आदि तीन दर्जन ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि हम लोग रांगा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में पढ़ते हैं. गांव में आने के लिए कांवरिया कच्ची पथ से आंगनबाड़ी केंद्र तक सड़क का कभी भी निर्माण नहीं किया गया. जिसके कारण सड़क पर बरसात के दिनों में कीचड़ युक्त होने के कारण लोगों को गांव से आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है. हम लोग ग्रामीणों के द्वारा लगातार कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद के अलावे जिला पदाधिकारी को कई कई बार लिखित आवेदन दे चुके हैं. लेकिन किसी ने भी हम लोगों के गांव को आने वाली सड़क का निर्माण नहीं कराया. जिसके कारण अब हम लोग ग्रामीण में निर्णय लिया है कि इस बार यदि सड़क नहीं निर्माण कराया गया तो हम लोग वोट नहीं देंगे. वही इस संबंध में रांगा पंचायत के मुखिया दुलारी देवी ने बताया कि सड़क 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबा होने के कारण इसका निर्माण पंचायत से होना संभव नहीं है. हम लोगों ने भी सड़क पाथ परिमंडल विभाग को कई बार सड़क निर्माण के लिए कहे हैं लगभग आठ माह पूर्व विभाग के द्वारा इसका सर्वे भी किया गया. लेकिन अब तक इस पर कोई कार्य नहीं किया गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel