बांका. फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत मंझली, नैयासी, नैयकाडीह, रंगटिहा आदि गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को रोष जताते हुए पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर वोट बहिष्कार की बात कही है. ग्रामीण मतंगी पुझार, महेंद्र पुझार, अरविंद यादव, शीलू यादव, चरित्र यादव, महेश यादव, सुरेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, कन्हैया यादव, चंदन पुझार सहित अन्य ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी हमलोगों का गांव सड़क और पुल विहीन है, जिससे हमलोगों को आवागमन में काफी परेशानियां होती है. खास कर बारिश के दिनों में हमलोग घर में दुबक कर रहने को विवश हो जाते हैं. कोई व्यक्ति यदि बीमार पड़ जाता है, तो काफी मशक्कत के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित होती है. वहीं शादी-विवाह आदि कार्यक्रम को लेकर भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि पुल व सड़क को लेकर कई जनप्रतिनिधियों को कहा गया, लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं होना दुर्भाग्य है.
मामले की जानकारी ली जायेगी. उक्त गांव के लिए जो समस्याएं हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा.अमित प्रसाद सिंह, बीडीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

