14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़बड़ी पर विकास मित्र को लगाई फटकार

विकास रजिस्टर के कार्यों को लेकर विकास मित्रों की एक विशेष बैठक गुरुवार को ट्रायसम भवन धोरैया में जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी.

विकास रजिस्टर के कार्यों को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने विकास मित्रों के साथ की बैठक धोरैया. विकास रजिस्टर के कार्यों को लेकर विकास मित्रों की एक विशेष बैठक गुरुवार को ट्रायसम भवन धोरैया में जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि महादलित परिवार के विवरणी की 64 कोलम की जांच की गयी. सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि डाॅ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए कक्षा पहली से छठी में आवेदन करवाना है व अनुसूचित जाति के परिवार के लोगों को अपने-अपने पंचायत के टोला में जाकर जागरूक करेंगे. प्रत्येक विकास मित्र अपने-अपने पंचायत से 10-10 आवेदन करायेंगे. आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. इसके उपरांत जिला कल्याण पदाधिकारी ने विकास रजिस्टर पर अद्यतन के लिए किये गये डाटा के भौतिक सत्यापन के लिए प्रखंड के दो पंचायत के दो महादलित टोला भी गये. जिसमें घसिया पंचायत के भगलपुरा व भेलाई पंचायत के बसबिट्टा टोला में निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पायी. जिस पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने दोनों पंचायत के विकास मित्र को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका प्रिया सहित प्रखंड के सभी विकास मित्र मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel