22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध रूप से संचालित दो अलग-अलग निजी क्लिनिक में प्रसव कराने भर्ती हुई दो महिला की मौत, मचा बबाल

निजी क्लिनिक में प्रसव कराने भर्ती हुई दो महिला की मौत, मचा बबाल

फोटो 17 शंभुगंज 1, 2. करसोप गांव के मृतक महिला के परिजन व अवैध रूप से संचालित क्लीनिक. प्रतिनिधि,शंभुगंज शंभुगंज बाजार में अवैध रूप से संचालित दो अलग-अलग क्लीनिक में प्रसव कराने के लिए भर्ती हुई दो गर्भवती महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक गर्भवती महिला एक करसोप गांव की है, जबकि दुसरी महिला आराजी करसोप गांव की हैं. घटना को लेकर मृतक परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण प्रसव मरीजों की मौत हुई हैं. इस घटना के बाद शंभुगंज बाजार में संचालित एक निजी क्लीनिक में पहले तो परिजनों ने हो हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन चिकित्सक द्वारा अपनी सूझबूझ से मामले को ठंडा कर मृतक के शव को क्लीनिक से बाहर निकाल कर घर तक भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि करसोप गांव के कमल कुमार शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी अनुप्रिया शर्मा किसी के बहकावे में आकर सुरक्षित प्रसव कराने के लिये सीएचसी शंभुगंज जाने के बजाय शंभुगंज बाजार के ही एक निजी क्लीनिक में चले गये. जहां चिकित्सक की लापरवाही के कारण अनुप्रिया की मौत हो गयी. इस घटना के बाद चिकित्सक द्वारा पहले तो उसे यहां से बाहर ले जाने की बात कहते हुए रेफर कर दिया. लेकिन जब परिजनों को आहट हुई और मरीज के पास जाकर देखे तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों ने हो हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला को एक पुत्र आदित्य कुमार और दो पुत्री दिनांगना कुमारी व प्रज्ञा कुमारी है. मृतक के देवरानी कोमल कुमारी पति अमर कुमार शर्मा ने बताया कि अपने जेठ रानी को प्रसव कराने के लिये डा. अरविन्द कुमार के निजी क्लिनिक ले गये थे. जहां उसकी इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गयी. वहीं दुसरी घटना अराजी करसोप गांव की हैं. चंन्द्रशेखर राम की पत्नी स्कूल की रसोईया थी. जिसे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन उसे शंभुगंज बाजार के ही दुसरी जगह पर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती करायी गयी, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद निजी क्लीनिक के चिकित्सक द्वारा भी मामले को अपने सुझ बुझ से दबाया गया और मृतक महिला के शव को आनन-फानन में उसके घर तक भिजवा दिया गया. शंभुगंज बाजार के दो अलग-अलग क्लीनिक में एक ही दिन दो गर्भवती महिलाओं की मौत होने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ हैं. वहीं निजी क्लीनिक के डाॅ. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि उनके निजी क्लिनिक में किसी की मौत नहीं हुई है. उसके यहां कोई भी गर्भवती मरीज नहीं आयी हैं. उसपर गलत आरोप लगाया जा रहा हैं. वहीं सीएचसी शंभुगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज द्वारा बताया गया कि शंभुगंज बाजार के दो अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिक में गर्भवती महिला की इलाज में लापरवाही होने के कारण मौत होने की खबर उन्हें भी मिली हैं. वह अपने स्तर से जांच करेंगे और ऐसे अवैध निजी क्लिनिक संचालक के विरुद्ध जिला मुख्यालय को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित करेंगे.जानकारी के अनुसार शंभुगंज बाजार में इन दिनों कई अवैध क्लिनिक बिना रजिस्ट्रेशन व निबंधन के संचालित हैं. जहां ऐसे अवैध क्लिनिक संचालक द्वारा गांव-गांव में बिचौलियों को नियुक्त कर दिया है, जो गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिये अस्पताल जाने के बजाय उसे तरह-तरह का प्रलोभन देकर शंभुगंज बाजार के निजी क्लीनिक में भर्ती करवा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel