जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र के खैरखूटी गांव के पास बाइक दुर्घटना में दो शिक्षक घायल हो गये. बताया जाता है कि नवनिर्मित पीसीसी सड़क पर बालू होने के कारण बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में मध्य विद्यालय कोल्हासार के शिक्षक सुरेश यादव और प्राथमिक विद्यालय भैदवामारन के शिक्षक राजीव रंजन यादव घायल हो गये. घायल शिक्षकों का चिरैयामोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

