कटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर घोरमारा गांव के समीप जर्जर सड़क में गुरुवार को असंतुलित होकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए, जिन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया. घायलों में अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी चारू लाल कोल की पत्नी रेखा देवी व रमेश पंडित का पुत्र राजू पंडित शामिल हैं. अमरपुर से कटोरिया आने के दौरान उक्त दुर्घटना घटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

