14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार सवार दो लोगों के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना

कार सवार दो लोगों के साथ मारपीट, मामला पहुंचा थाना

बांका. बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग शंकरपुर गांव के समीप ऑटो सवार अज्ञात लोगों ने कार सवार दो लोगों के साथ मारपीट की. दोनों जख्मी हो गये. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि डुबोनी गांव निवासी राजा कुमार अपने जीजा अमित कुमार के साथ कार से गोड्डा जा रहे थे. इसी दौरान शंकरपुर गांव के समीप एक ऑटो ने कार में टक्कर मार दी. दोनों के बीच विवाद हो गया. ऑटो सवार लोगों ने राजा कुमार व अमित कुमार के साथ मारपीट की. इसके बाद जख्मी हालत में दोनों थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है.

बाइक से गिरकर प्रतापपुर की वृद्ध महिला जख्मी

बांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित मंगरा के समीप शनिवार को बाइक से गिरकर एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. बताया जा रहा है कि प्रतापपुर निवासी सरिता देवी अपने भतीजे के साथ बाइक से बांका आ रही थी. इसी दौरान मंगरा के समीप महिला बाइक से गिरकर जख्मी हो गयी.

आंगन में काम करने के दाैरान महिला काे सांप ने डसा

बांका. दुल्लीसार गांव में शनिवार काे घर के आंगन में काम करने के दाैरान एक महिला काे सांप ने डस लिया. महिला बेहाेश हाेकर गिर पड़ी. परिजनों ने जख्मी महिला काे सदर अस्पताल पहुंचा. जहां डाॅ दिलीप कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी फागु पुझार की पत्नी अनिता देवी अपने घर के आंगन में काम रही थी. इसी दाैरान एक विषैले सांप ने महिला के हाथ में डस लिया. जिसके बाद महिला बेहाेश हाेकर गिर पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें