अमरपुर.
थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कैथाटीकर गांव में गीदड़ के हमले से महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. ग्रामीण प्रणव आर्या ने बताया कि गांव के स्व. सदानंद सिंह की पत्नी करूणा देवी किसी काम से खेत गयी थी. इसी दौरान अचानक गीदड़ ने उनके उपर हमला कर दिया. जिसमें वह जख्मी हो गयी. वहीं गांव के ही घनश्याम सिंह अपनी मवेशी चराने के लिए पहाड़ की ओर गये थे. जहां गीदड़ ने हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल बांका में किया गया. चिकित्सक ने गंभीर रुप से जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

