कटोरिया. कटोरिया बाजार के गोसांई टोला में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों में गोसांई टोला निवासी मो ऐनुल अंसारी की पत्नी कुरेशा बीबी (58 वर्ष) व प्रखंड कॉलोनी निवासी पलटन राम का पुत्र विवेक कुमार (30 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना पर कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

