23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्माष्टमी पर मधुसूदन मंदिर में दो दिवसीय उत्सव कल

जन्माष्टमी पर मधुसूदन मंदिर में दो दिवसीय उत्सव कल

बौंसी. धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बौंसी के मधुसूदन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी की जा रही है. कोलकाता से कारीगर दुलाल पाल के नेतृत्व में यहां बेहतर साज-सज्जा के साथ-साथ भगवान की झांकी निकालने की भी तैयारी की जा रही है. मंदिर को सजाया जा रहा है, विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की जा रही है. भक्तों के लिए प्रसाद का भी प्रबंध किया जा रहा है. मंदिर को सजाने के लिए फूलों और लाइटों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

दो दिवसीय होता है कार्यक्रम

मधुसूदन मंदिर में जन्माष्टमी पर्व का खास महत्व है. मालूम हो कि यहां पर यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलता है. 16 और 17 अगस्त को जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारी की गयी है. 16 अगस्त की मध्य रात्रि भगवान के जन्म लेने के साथ ही उनके भक्तों के द्वारा दूध और दही चढ़ाने का सिलसिला आरंभ हो जायेगा. 17 अगस्त को भगवान की प्रतिमा को भोजनालय के समीप बिठाया जाता है. जहां सुबह से दोपहर तक भगवान को दही स्नान कराने की होड़ लगी रहती है. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर दही मय हो जाता है. जिसे यहां की स्थानीय भाषा में भक्तगण दही कादो उत्सव भी कहते हैं. जन्माष्टमी के दिन, भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जायेगा और शंख और घंटियों की ध्वनि के साथ आरती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel