ePaper

वायरल वीडियो मामले में दो अपराधी एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार

25 Jan, 2026 6:51 pm
विज्ञापन
वायरल वीडियो मामले में दो अपराधी एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले का पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने खुलासा कर दिया है

विज्ञापन

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ किया था वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

अमरपुर.

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले का पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बांका एसडीपीओ अमर विश्वास ने अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसके बाद महज पांच घंटे के अंदर एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक मैगजीन के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी भैरव मंडल का पुत्र सौरभ कुमार व मकदुमा गांव के कुख्यात अपराधी संजय चौधरी बताया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शनिवार की संध्या एक युवक का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इसके सत्यापन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बांका एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की गहनता से जांच कर वीडियो में हथियार के साथ वायरल युवक को मकदुमा गांव से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर मकदुमा के रतनपुर गांव से उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार संजय चौधरी के खिलाफ पूर्व में अमरपुर थाना में लुटकांड व बांका थाना में शराब तस्करी का मामला मामले दर्ज है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने कई अहम जानकारी दी है. जिसपर आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलवक्त गिरफ्तार युवकों के खिलाफ अमरपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवकों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है. टीम में अमरपुर थाना के दारोगा मुकेश कुमार, सहायक अवर निरिक्षक पुरूषोत्तम झा, पीटीसी राकेश कुमार समेत थाना के अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHUBHASH BAIDYA

लेखक के बारे में

By SHUBHASH BAIDYA

SHUBHASH BAIDYA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें