-छोटा भाई गंभीर हालत में देवघर रेफर, मुकुंदा स्कूल के समीप हुई दुर्घटना कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत केंदुआर-गौरा सड़क मार्ग पर मुकुंदा स्कूल के समीप गुरुवार को अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार सहोदर भाइयों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक चालक सह छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि बड़ा भाई भी घायल हुआ है. दुर्घटना में केंदुआर गांव निवासी स्व छोटेलाल यादव का 60वर्षीय पुत्र रामदेव यादव गंभीर रूप से घायल है. उसका बायां हाथ बुरी तरह से कुचला गया है. जिससे घटनास्थल पर ही काफी मात्रा में खून बह गया है. जख्मी रामदेव यादव के बड़ा भाई शुकदेव यादव (65वर्ष) भी घायल है. उसके हाथ की कलाई की हड्डी में गंभीर चोट लगी है. सड़क दुर्घटना में जख्मी सहोदर भाईयों को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर गंभीर रूप से जख्मी रामदेव यादव को नाजुक हालत में बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया. जख्मी बड़ा शुकदेव यादव का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंदुआर गांव निवासी रामदेव यादव अपने बड़ा भाई शुकदेव यादव के साथ बाइक द्वारा बैल खरीदने गौरा गांव जा रहे थे. मुकुंदा स्कूल के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. हाइवा से कुचलकर बाइक चालक रामदेव यादव व उसका भाई शुकदेव यादव घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पर केंदुआर गांव से परिजन व अन्य रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया. जख्मी रामदेव यादव को सदर अस्पताल के बाद कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

