19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर, दो राजमिस्त्री समेत तीन घायल

कटोरिया थाना अंतर्गत राधानगर-भोरसार मुख्य सड़क मार्ग पर कलोथर पुल पर शुक्रवार की दोपहर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी.

राधानगर-भोरसार मुख्य सड़क मार्ग पर कलोथर पुल पर हुई दुर्घटना

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत राधानगर-भोरसार मुख्य सड़क मार्ग पर कलोथर पुल पर शुक्रवार की दोपहर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दो राजमिस्त्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ अमित महाजन व सीएचओ देवर्षि कुमावत ने प्राथमिक उपचार किया. घायलों में कलोथर गांव निवासी फूलचंद दास का 25 वर्षीय पुत्र दीपक दास, नरेश दास का 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार दास व शोभी दास का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार दास शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, कलोथर गांव निवासी दीपक दास अपने मित्र ताराचंद दास के साथ एड़रा गांव से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था, जबकि कलोथर गांव निवासी राजमिस्त्री अजय कुमार दास व मुकेश कुमार दास अपने घर में दोपहर का भोजन कर बाइक द्वारा काम पर कटोरिया बाजार जा रहा था. दरभाषण नदी पर कलोथर में बने पुल पर ही दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी युवक दीपक दास को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है. दुर्घटना की सूचना पर कटोरिया थाना के 112 नंबर की गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने घटनास्थल व रेफरल अस्पताल पहुंचकर छानबीन की.

आरपत्थर मोड़ पर दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल, एक रेफर

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर आरपत्थर मोड़ के समीप शुक्रवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को बेहतर इलाज को लेकर रेफर किया गया है. घायलों में बकुआ मोड़ गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र प्रदीप कुमार 35 वर्ष व रूपेश कुमार 18 वर्ष एवं श्यामसुंदर यादव का पुत्र मनीष कुमार 20 वर्ष शामिल हैं. रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा तीनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया. फिर गंभीर रूप से जख्मी प्रदीप कुमार को बेहतर इलाज को लेकर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव का दो पुत्र प्रदीप व रूपेश बाइक द्वारा खाद्यान्न का उठाव करने कामदेवडीह गांव स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान जा रहा था. जबकि श्यामसुंदर यादव का पुत्र मनीष कुमार व कुंदन कुमार कामदेवडीह गांव से खाद्यान्न उठाव कर वापस घर लौट रहा था. आरपत्थर मोड़ के समीप दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel