20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banka News : दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

एक मुंगेर का, तो दूसरा जमुई जिले का है निवासी

बेलहर

. थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें एक के पास से एक बोतल अंग्रेजी शराब तथा दूसरे के पास से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. मामले में उप थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक मामले में बेलहर बजरंगबली चौक के समीप पीपल पेड़ के पास मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवर्षा गांव निवासी संतोष कुमार को 750 एमएल ग्रीन लेवल कंपनी की एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे मामले में पुलिस को गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि मथुरा गांव का गोरेलाल सिंह शराब बेच रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा तो उसके पास मिले बोरे में एक-एक लीटर के 10 पॉलीथिन में 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. वह अपने ससुराल साहबगंज स्थित मथुरा गांव में रहता है. दोनों मामले में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

फतेहपुर गांव से वारंटी गिरफ्तार

अमरपुर.

अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में छापामारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि गिरफ्तार वारंटी फतेहपुर गांव निवासी कारू मंडल उर्फ विष्णु मंडल है. उसके विरुद्ध बांका न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था. गुप्त सूचना पर उक्त वारंटी को उसके आवास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.

55 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

बौंसी.

थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडरो मोड़ के समीप से पुलिस ने 55 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. उन्हें सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी होने वाली है. इसके बाद एसआइ अनिरुद्ध कुमार ने कुडरो मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक बाइक सवार को रोककर जांच की गयी. जांच के दौरान प्लास्टिक के दो गैलन में कुल 55 लीटर देसी शराब बरामद किये गये. बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान नवीनगर गांव निवासी बबलू राय के रूप में की गयी. बुधवार को अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद शराब तस्कर को बांका जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel