कटोरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसांई टोला में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से दो-दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक पक्ष से प्रखंड कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार व उसका भतीजा प्रियांशु कुमार व दूसरे पक्ष से गोसांई टोला निवासी कुदरत अंसारी व उसका भाई फिरदोस अंसारी शामिल हैं. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि गत मंगलवार को पुराने जमीनी विवाद में हुई मारपीट कांड में एक पक्ष से एक महिला व दूसरे पक्ष से एक युवक जख्मी हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

