जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के दोनिहार गांव के बगल स्थित जंगल में मंगलवार की शाम पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान ट्रैक्टर चालक छोटू यादव (26 वर्ष) पिता भूदेव यादव ग्राम दोनिहार के रूप में हुई है. मृतक की गर्भवती पत्नी उषा देवी व मां बिरमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के कारण का पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों के अनुसार छोटू यादव मंगलवार की शाम शौच को लेकर जंगल की तरफ गया था. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जंगल में पेड़ पर फंदे के सहारे छोटू यादव का लटका शव देखकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी. घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. सूचना पर जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार व सअनि मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का पिता भूदेव यादव हत्याकांड में बांका जेल में है. जबकि गर्भवती पत्नी उषा देवी मायके में थी. घर पर सिर्फ मां बिरमा देवी ही है. बड़ा भाई मजदूरी करने बाहर गया है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

