कटोरिया
कटोरिया थाना अंतर्गत अलग-अलग गांवों में रविवार को दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए. कटोरिया-बलियामाहरा मुख्य पथ पर पंचायत भवन के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक दिवाकर यादव (30वर्ष) पिता तुलसी यादव ग्राम मोचनमा को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जख्मी युविक दिवाकर यादव बाइक से अपने घर से भलुआकुरा गांव स्थित ससुराल जा रहा था. तभी रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इधर, भलुआकुरा गांव में छात्र नीतीश कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. वहीं पपरेवा कला गांव निवासी महालाल बासकी की पत्नी बड़की देवी भी जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

