13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में भाई-बहन समेत तीन लोग घायल

स्कूल से घर लौट रहे थे भाई-बहन

कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर बीचकौड़ी मोड़ के पास टोटो में हुई टक्कर

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर बीचकौड़ी मोड़ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना में जख्मी सभी लोग कटोरिया बाजार से टोटो से घर लौट रहे थे. बीचकौड़ी मोड़ पर सामने से आ रहे टोटो से सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में जख्मी सभी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन व सीएचओ देवर्षि कुमावत ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. कुम्हरातरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह का 12 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार, 18 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी व धनौछी गांव निवासी मुकेश यादव की 22 वर्षीया पत्नी रूपा कुमारी घायल है. जख्मी छात्र हर्ष कुमार के सिर व बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है. पैर के बीच की अंगुली कटकर अलग हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र हर्ष कुमार व उसकी बहन सह 10वीं कक्षा की छात्रा खुशी कुमारी टोटो से घर जा रहे थे. उसी टोटो पर सवार होकर धनौछी गांव निवासी रूपा कुमारी अपने मायके भलुआकुरा गांव जा रही थी. बीचकौड़ी मोड़ पर सामने से आ रही टोटो से टक्कर में तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना की सूचना पर जख्मी छात्र-छात्रा व महिला के परिजन भी रेफरल अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel