23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरकुरे खाने के बाद तीन बच्चियों की हालत बिगडी, भागलपुर रेफर

नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के बाबरचक गांव में रविवार को तीन बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी

बांका/रजौन.

नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के बाबरचक गांव में रविवार को तीन बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियाें ने गांव के ही किसी दुकान से कुरकुरे खरीदी और खाई. कुरकुरे खाने के बाद तीनों की स्थिति बिगड़ गयी, तब परिवार वालों की बेचैनी बढ़ गयी. आनन-फानन में तीनों बच्चियाें को इलाज के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीमार बच्चियों में दो की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार बाबरचक गांव के कन्हाई पासवान की करीब चार वर्षीय पुत्री विद्या कुमारी व रामस्वरूप पासवान की पुत्री अक्षरा कुमारी (2वर्ष) के अलावे लाखो कुमारी (3 वर्ष) पिता मनोज कुमार अचानक अपने घर में बेसुध हो गयी और नींद में कुछ से कुछ बड़बड़ाने लगी. कुछ देर बाद तीनों की स्थिति और भी जब खराब होने लगी तब उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि तीनों बच्चियां नींद में थी और बेसुध थी. नींद में बड़बड़ाने जैसी स्थिति थी. यह फूड प्वाइजनिंग भी नहीं कहा जा सकता है, क्यों कि उल्टी की भी कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन स्थिति गंभीर थी, इसलिए रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel