23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक जख्मी

टोटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक जख्मी

बांका. सदर थाना क्षेत्र के जितारपुर गांव के समीप टोटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार महेशाडीह से बांका की ओर आ रहे बाइक सवार नोनिहाट निवासी रितेश कुमार, अमरेश कुमार व धोरैया पैर निवासी अंशु कुमार की टक्कर टोटो से हो गयी. जिससे बाइक सवार उक्त तीनों जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना 112 पर कॉल कर दी गयी. जिसके बार मौके पर पहुंची पुलिस ने 112 वाहन से उपचार के लिए जख्मियों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने तीनों जख्मियों का इलाज किया. मारपीट में दंपति जख्मी बांका. बेलहर थाना क्षेत्र के निमिया पंचायत अंतर्गत झाड़ुडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के दंपति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विष्णुदेव दास के दीवार पर चढ़कर सचिन दास जेनरेटर का तार जोड़ रहा था. जिसमें दीवार गिर गया. कहने पर सचिन दास व अन्य तीन लोगों के द्वारा विष्णुदेव दास व उनकी पत्नी विरमा देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग जख्मी बांका. बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग में बालू धर्मकांटा के समीप एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार भागलपुर खीरीबांध निवासी शाहिद अपने अन्य दो परिजनों को बाइक पर बैठाकर बांका आ रहा था. इसी दौरान धर्मकांटा से हाइवा मुख्य मार्ग पर तेजी से निकला, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. हांलाकि इस घटना में हाइवा का चक्का बाइक के समीप पहुंच गया, जिसमें बाइक सवार बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों के द्वारा बाइक सवार तीनों को हाइवा चक्का से बाहर निकाला गया. तीनों जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें