22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े को कुल्हाड़ी से प्रहार कर किया घायल

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बारणे पंचायत के सिद्धूडीह गांव में रविवार को जमीन विवाद में सहोदर भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया

जख्मी ने छोटे भाई समेत आठ नामजद लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया केस कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बारणे पंचायत के सिद्धूडीह गांव में रविवार को जमीन विवाद में सहोदर भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान छोटे भाई व भतीजों ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी व लोहे के रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जख्मी चंद्रनारायण मंडल (62वर्ष) पिता स्व बद्री मंडल उर्फ तांती को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. डाॅ नितेश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. विवादित जमीन को छोटे भाई व भतीजों द्वारा जबरन हल-बैल से जोतने का विरोध करने पहुंचे बड़े भाई चंद्रनारायण मंडल पर कुल्हाडी व लोहे के रॉड से वार कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटना के संबंध में जख्मी ने अपने छोटे भाई हीरालाल मंडल, बालकृष्ण मंडल, भतीजा राकेश कुमार, छोटू कुमार उर्फ रंजीत कुमार, सोनू कुमार सहित आठ नामजद लोगों के विरूद्ध आनंदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इधर ,आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने मारपीट कांड में संलिप्त दो लोगों हीरालाल मंडल व उसके दामाद राजेश तांती को हिरासत में लेकर जांच-पडताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel