22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्त ने दबाया गला, युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Friend Murder in Banka: बांका में 28 वर्षीय युवक लालू कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई.दोस्त विनोद बड़वायक पर हत्या का आरोप है, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Friend Murder in Banka: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रपाल पंचायत के चौबटिया गांव के एक 28 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी लालू कुमार बड़वायक गुरुवार की देर शाम बाइक से अपने दोस्त के साथ घर से निकला था.

Friend Murder in Banka: देर रात तक वापस न आने पर की खोजबीन

देर रात में घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच शुक्रवार की सुबह गांव के बगल स्थित टुघरोजोर पुलिया के समीप गांव के लोग घूमने के लिए गया तो देखा कि पुल के नीचे एक बाइक गिरा हुआ है. जिसके बाद आस-पास के काफी संख्या में लोग जमा हो गये और मामले की जानकारी लालू के परिजनों को दिया. सूचना पर लालू के पत्नी कंचन देवी सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और बाइक की पहचान की. इसके बाद डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी को मामले की सूचना दी गयी.

Also read: मुंगेर में जलजमाव से बढ़ा डेंगू का खतरा, अस्पताल में भर्ती संभावित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा

जिसके बाद एसडीपीओ विपिन बिहारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ संदीप कुमार, विकास कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे व घंटो मशक्त के बाद पुल के नीचे पानी से लालू का शव को बरामद किया. वहीं लालू का शव देखते ही पत्नी कंचन देवी, पुत्र के अलावे अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को घटना स्थल पर बुलाया.

Friend Murder in Banka: दोस्त के साथ घूमने गया था युवक

उक्त टीम ने घटना स्थल से कई सारे साक्ष्य को जमा कर साथ ले गये. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर देर शाम में सदर अस्पताल लाया. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि मृतक लालू बड़वायक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम में बगल के दोस्त विनोद बड़वायक ने मेरे पति को बाइक घर छोड़ने की बात कहते हुए साथ ले गया था. जिन्होंने हत्याकर शव को नदी में फेंक दिया. एसडीपीओ ने आगे बताया है कि मृतक के पत्नी कंचन देवी के बयान पर कार्रवाई करते हुए विनोद बड़वायक व पिता कैलाश बड़वायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Banka News in Hindi

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel