बांका जिले में पांच से नौ नवंबर तक आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. इसको लेकर कृषि विज्ञान केंद्र ने मौसम बुलेटिन मंगलवार को जारी किया है. इस अवधि में चार-सात किलोमीटर प्रति घंटा की रप्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. साथ ही किसानों को फसल से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिया गया है. बताया गया कि विगत दिनों हुई चक्रवाती वर्षा से वातावरण में नमी बढ़ी है और तापमान 28-30 डिग्री रहने से देर से रोपे गये धान में फॉल्स स्मट (कोलिया रोग अथवा लक्ष्मीनिया) रोग के संक्रमण की संभावना बढ़ गयी है. किसान फसल की नियमित निगरानी करें और संक्रमित बालियों को तोड़कर नष्ट करें. खेत में जल निकासी सुनिश्चित करें. फूल निकलने की अवस्था में कॉपर ऑक्सीक्लोराइड या प्रोपिकोनाजोल उचित अंतराल और मात्रा में प्रयोग की सलाह दी गयी. पशुओं को स्वच्छ, सूखी और हवादार जगह पर रखें, ताकि संक्रमण व ठंड से बचाव हो सके. उन्हें नियमित रूप से पौष्टिक व संतुलित आहार दें. साथ ही पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं. ठंड बढ़ने की स्थिति में शाम के समय पशुशाला को बोरे, तिरपाल या पर्दे से ढकें और बिछावन के लिए सूखी भूसी या पुआल का प्रयोग करें, ताकि पशु स्वस्थ और उत्पादक बने रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

