बांका. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर नौ नवंबर यानी रविवार शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जायेगा. 11 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. सभी प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए आठ व नौ नवंबर शाम पांच बजे तक ही वक्त शेष रह गया है. इस बीच प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान को गति दे दी है. प्रमुख प्रत्याशियों का कई दल अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. डोर-टू-डोर कैंपेन जारी है. आठ और नौ को कई चुनावी सभाएं भी होनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

