चांदन. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल चांदन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने भव्य जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर नारे लगाये. साथ ही आमजनों से आगामी 11 नवंबर 2025 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. छात्राओं ने पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है. चुनावी पाठशाला के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई. सभी छात्राओं से यह आग्रह किया गया कि वे अपने माता-पिता, परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें, ताकि अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षकगण एवं छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएंगे, मतदान दिवस को लोकतंत्र का उत्सव बनाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

