बड़का बांध पर भी सफाई का कार्य हुआ पूरा, लगाए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक लाईट कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत दोनों प्रमुख छठ घाट यानि दरभाषण नदी घाट व बड़का बांध घाट पर लगभग समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. दरभाषण नदी में जेसीबी मशीन से युद्ध स्तर पर मेढ बनाने का कार्य चल रहा है. जिस पर छठव्रती फलों से सजी सूप व डाला रखेंगी. बड़का बांध तट पर भी सफाई का कार्य पूरा हो चुका है. कटोरिया नगर पंचायत की चेयरमैन सपना शिवानी की मॉनिटरिंग में दोनों छठ घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों को दुरूस्त कर दिया गया है. यहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक लाइट से भी सजावट की जा रही है. छठव्रतियों की सुविधा को लेकर चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के बाजार व ग्रामीण इलाकों के भी छठ घाटों पर ग्रामवासियों द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

