शंभुगंज. थाना क्षेत्र के पहड़ी खौजुरी गांव में गुरुवार की शाम दबंगों ने मामूली विवाद में घर में घुसकर लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए एक युवती को जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं पुआल पुंज में भी आग लगाकर जला दिया. घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गयी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने जख्मी को सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. इलाज के बाद पीड़ित युवती रानी कुमारी पिता मनोज राम अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही 14 लोगों के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. आरोपियों में रेशम देवी, मोहन राम, चंचल राम, सोहिल कुमार, रोहित कुमार, मनोज राम, गुड़िया देवी, गोपेश कुमार, छोटू कुमार, रोशन कुमार, दिवाकर राम, सोहिल कुमार समेत 14 लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. वहीं आरोपी ललित राम सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है